Pages

Search This Website

Friday, May 26, 2023

REET Level 1 Mains Result 2023 आज जारी होगा रीट मेंस एग्जाम का रिजल्ट

 

REET Level 1 Mains Result 2023 आज जारी होगा रीट मेंस एग्जाम का रिजल्ट

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा दिनक 26 मई 2023 को REET Level 1 Mains Result 2023 जारी किया जायेगा। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते है। रीट मेंस एग्जाम का रिजल्ट अप्रैल माह में जारी करना निश्चित था लेकिन अब बोर्ड द्वारा समय में बदलाव आकर दिया। परीक्षा पूर्ण होने के बाद से ही अभ्यर्थियों को रिजल्ट को लेकर काफी समय से इंतज़ार था जो आज ये इंतज़ार ख़त्म होने वाला है। रीट लेवल 1 मेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।

राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक पदों को सुरक्षित करने के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) द्वारा आयोजित एक प्रमुख प्रतियोगितात्मक परीक्षा है 'राजस्थान पात्रता परीक्षा शिक्षकों के लिए' (REET)। इसका इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को REET Level 1 Mains Result 2023 का बेसब्री से इंतजार है, जो आज घोषित किया जाने की संभावना है। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे और आपको रिजल्ट के नवीनतम अपडेट के साथ अद्यतित रहने के लिए मार्गदर्शन करेंगे।


  1. REET स्तर 1 मुख्य परीक्षा की समझ:
परिणाम घोषणा में प्रवेश करने से पहले, आइए REET स्तर 1 मुख्य परीक्षा को संक्षेप में समझ लें। यह REET चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण है, प्राथमिक स्तर प्रारंभिक परीक्षा के बाद। मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों के ज्ञान और शिक्षण योग्यता का मूल्यांकन किया जाता है। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों से मिलकर बनी होती है और इसमें बाल विकास और शिक्षा विद्या, भाषा I (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाबी और गुजराती), भाषा II (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, पंजाबी और गुजराती), गणित, पर्यावरण अध्ययन और सामाजिक अध्ययन शामिल होते हैं।
  1. REET स्तर 1 मुख्य परिणाम का महत्व:
REET स्तर 1 मुख्य परिणाम प्रतीक्षा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण महत्व रखता है, जो ने अपने समय और परिश्रम को यहां शिक्षक पद की प्राप्ति के लिए समर्पित किया है। योग्यता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक रिक्तियों के लिए पात्र मान्यता प्राप्त होगी। परिणाम अभ्यर्थियों के भविष्य के करियर अवसरों को निर्धारित करता है और शिक्षा क्षेत्र में अवसरों के द्वार खोलता है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरी प्रसाद शर्मा ने बताया है कि इस साल रीट मेंस में नौ लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे इनके लिए जल्द ही रिजल्ट जारी करने की कोसिस जारी है। परीक्षार्थी अपना रोल नंबर एंटर करके सीधा अपना रिजल्ट चेक कर सके ऐसी सुविधा प्रदान करने की कोशिस की जाएगी।

Latest Update

▪️अध्यापक भर्ती लेवल 1 का परिणाम आज कल या सोमवार तक जारी कर दिया जाएगा।

▪️बोर्ड द्वारा परिणाम तैयार कर लिया गया है।

▪️परिणाम जारी होने पर आपको सूचित कर दिया जाएगा

Rajasthan Level 1 3rd Grade Mains 2023 Details

Organisation NameRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Test NameRajasthan Eligibility Examination for Teachers (Mains) 2023
Name of Post3rd Grade Teacher (Level 1)
Total Vacancies21000
REET Mains Exam Dates25 February 2023
REET Mains Level 1 Result Release Date26 May 2023
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in
CategoryResult

RSMSSB REET Mains Cut off Marks 2023 Level 1

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सभी श्रेणियों के लिए 2023 के लिए REET क्वालीफाइंग मार्क्स तय कर दिए हैं।रीट लेवल 1 माईनस में अनुमानित कट ऑफ ये रह सकती है –

CategoryExpected Cut off Marks
General Category200 Marks to 215 Marks
OBC Category190 Marks to 200 Marks
EWS Category185 Marks to 195 Marks
MBC Category185 Marks to 195 Marks
SC Category170 Marks to 180 Marks
ST Category165 Marks to 175 Marks

How to Check REET Level 1 Mains Result

रीट लेवल 1 मेंस एग्जाम का रिजल्ट कैसे चेक करे? जैसे ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट मेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी किया जायेगा। परीक्षार्थी निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे –
  1. सर्वप्रथम राजस्थन कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।
  2. यहां रीट मेंस लेवल 1 रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करे।
  3. आपके सामने न्य पेज ओपन होगा। इसमें अपना नाम, रोल नंबर और जन्म दिनक एंटर करके सबमिट पर क्लिक करे।
  4. आपके सामने आपका रिजल्ट ओपन हो जायेगा।
  5. रिजल्ट की पीडीऍफ़ सब कर ले या प्रिंट निकल ले।

Important Link

REET Level 1 Mains Exam Result latest UpdateClick Here
Official WebsiteClick Here
Check REET Level 1 Mains ResultLink 1
Link 2
Check Name WiseLink 1
Link 2
Join Our WhatsAPP GroupClick Here
Join Our Telegram ChannelClick Here

No comments:

Post a Comment